Every Infant Matters की नई पहल, भारत के आखिरी गांव में शुरू की कुपोषण उपचार परियोजना
एक गैर-सरकारी संगठन ‘एवरी इन्फैंट मैटर्स’ ने कारगिल जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर स्थित भारत के पहले गांव – केंद्र शासित प्रदेश के प्रसिद्ध हुंडरमैन ब्रोक से बड़े पैमाने पर कुपोषण, रोकथाम और उपचार परियोजना की शुरूआत की है। परियोजना का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुनव्वर वज़ीर द्वारा क्षेत्रीय निदेशक, सरकारी अधिकारियों, जिले के विभिन्न ब्लॉकों के चिकित्सा अधिकारियों, एनजीओ प्रतिनिधियों और स्थानीय समुदायों की उपस्थिति में किया गया।